छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया, जिससे एसटीएफ के दो जवान शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा सीमा पर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है। ऑपरेशन पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए और चार जवान घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि सुकमा बीजापुर जिले की सीमा पर सीआरपीएफ, कोबरा, डीआरजी, एसटीएफ के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए निकले थे। तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडीमारका के जंगलों में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया।
बीजापुर के एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आईईडी ब्लास्ट में एसटीएफ के दो जवान शहीद हुए हैं, जिनमें प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू, आरक्षक सतेर सिंह शामिल हैं। इसके अलावा घायल जवानों पुरषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि तीन जिलों बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया। इस अभियान के दौरान नक्सलियों ने बीजापुर-सुकमा बॉर्डर आईईडी ब्लास्ट किया। घायल जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति पहले से बेहतर है, उन्हें आगे के इलाज के लिए रायपुर रेफर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नक्सली आमने-सामने की लड़ाई से बचने के लिए गुरिल्ला तकनीक का सहारा लेते हैं। फिलहाल नकसल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा बलों की टीम चेकिंग अभियान चला रही हैं।

इससे पहले जुलाई महीने की शुरुआत में छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। ये मुठभेड़ नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई थी। उनके पास भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights