फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में निकाय चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय शुभारंभ पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को बिना ड्रेस में बुलानें की खबर चैनल पर चलने के बाद जिला प्रशासन नें संज्ञान ले लिया। जिसमें डीपीओ और भाजपा प्रत्याशी सहित चार के खिलाफ नोटिस जारी किए गए है।

बता दें कि, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव नें जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद को नोटिस जारी किया। जिसमें कहा कि, डीपीओ कार्यालय में तैनात मोहित दुबे, कम्प्यूटर आपरेटर के मोबाईल में व्हाटसअप ग्रुप “आगनबाड़ी शहर ग्रुप” के माध्यम से पुष्पा सेन (सहायक जिला कार्यक्रम अधिकारी) द्वारा बीजेपी कार्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पंहुचनें के लिए दबाब बनाया गया। लिहाजा नगर मजिस्ट्रेट नें डीपीओ को नोटिस जारी कर आदेश दिए कि, सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जो भी कर्मचारी उक्त कृत्य में दोषी हो उस पर कार्रवाई करते हुए लौटती डाक से अवगत करें, अन्यथा कि स्थिति में यह समझा जाएगा कि डीपीओ इस कृत्य में संलिप्तता है, तथा आपके विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई हेतु राज्य निर्वाचन आयोग को जानकारी दी जाएगी।

नगर मजिस्ट्रेट ने भाजपा सदर नगर पालिका की प्रत्याशी सुषमा गुप्ता को भी नोटिस जारी किया। जिसमें कहा कि उन्होंने अपने कार्यालय में बिना अनुमति जनसभा का आयोजन किया, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। नोटिस मिलने के तीन दिन के भीतर अपना जवाब दें। जिसमें यह साफ करें कि क्यों ना आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में मुकदमा पंजीकृत किया जाए। नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने बताया कि खबर के बाद डीपीओ और भाजपा प्रत्याशी को भी नोटिस दिया गया है, उनसे जवाब मांगा गया है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights