उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक युवक ने ऐसा कारनामा किया कि अब उसकी चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल हो रहा है। लोग उसके देसी जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, युवक ने इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर तैयार किया है। जो एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर का माइलेज दे रहा है। इस ट्रैक्टर को बनाने में उसने लकड़ी और लोहे का इस्तेमाल किया है।
इस अनोखे ट्रैक्टर को तैयार करने वाले युवक का नाम अली कुमैल है। उसकी उम्र महज 23 साल है। वह एसी रिपेयरिंग का काम करता है। रिपेयरिंग के दौरान ही उसके दिमाग में देसी जुगाड़ से इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाने का आइडिया आया। जिसके बाद उसने अपनी कमाई से पैसे बचाना शुरू किया और ट्रैक्टर के लिए पार्ट्स जुटाने लगा।
अली कुमैल ने लकड़ी और लोहे का इस्तेमाल करके इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाया है। ट्रैक्टर को चलाने के लिए उसने चार चार्जिंग बैटरी का इस्तेमाल किया है। ट्रैक्टर में लिथियम-आयन बैटरी प्रयुक्त की गई है और एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर तक ट्रैक्टर चलता है।