बागपत के अपर पुलिस अधीक्षक ने खेकड़ा कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। जिससे पुलिसकर्मियों हड़कंप मचा रहा। सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद लंबित विवेचना के तुरंत निस्तारण निर्देश के दिए। लापरवाही बरतने पर पुलिस कर्मियों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
एएसपी मनीष मिश्रा ने आज खेकड़ा कोतवाली के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने कोतवाली में पहुंचकर साफ-सफाई आदि की व्यवस्थाएं देखी। पुलिस कर्मियों से बातचीत की और पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लंबित विवेचना के तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाले फरियादियों से कुशल व्यवहार और उनकी समस्याओं के तुरंत निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एएसपी ने पुलिसकर्मियों को किसी भी तरह की ड्यूटी में लापरवाही ना बरतने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी में कोताही बरतता पाया जाएगा तो कड़ी कार्रवाई होगी।
एएसपी ने बताया कि आज खेकड़ा कोतवाली का औचक निरीक्षण किया गया है। सभी व्यवस्थाएं लगभग ठीक मिली हैं। पुलिस कर्मियों को लगातार अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त करने सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। लंबित विवेचना के तुरंत निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही न करने को लेकर निर्देशित किया गया है।