विनेश फोगाट ने इसकी जानकारी अपने इस्तीफे की फोटो के साथ एक्स पर पोस्ट की, जिसके बाद अब विनेश फोगाट कांग्रेस ज्वाइन करने वाली हैं। ताजा अपडेट के अनुसार विनेश फोगाट बजरंग पूनिया के साथ कांग्रेस ऑफिस पहुंच गई हैं। इससे पहले दोनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे।
रेलवे की नौकरी से इस्तीफा देने के बाद विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इस दौरान पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे। जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की गई।
Vinesh Phogat and Bajrang Punia meet Congress national president Mallikarjun Kharge, in Delhi. Partys general secretary KC Venugopal also present.
(Pics: Congress) pic.twitter.com/uLwZLa0ftk
— ANI (@ANI) September 6, 2024 ” data-loaded=”true”>
Vinesh Phogat and Bajrang Punia meet Congress national president Mallikarjun Kharge, in Delhi. Partys general secretary KC Venugopal also present.
(Pics: Congress) pic.twitter.com/uLwZLa0ftk
— ANI (@ANI) September 6, 2024
मुलाकात की फोटो साझा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पोस्ट में लिखा-“चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाकात। हमें आप दोनों पर गर्व है।”
ऐसे में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया अब से किसी भी वक्त कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं। इससे पहले दोनों पहलवानों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस की ओर से विनेश को 3 और बजरंग को 2 सीटों का ऑप्शन दिया है।
इससे पहले उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा,”भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी”
भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है।
जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं… pic.twitter.com/HasXLH5vBP
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) September 6, 2024 ” data-loaded=”true”>
भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है।
जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं… pic.twitter.com/HasXLH5vBP
बता दें कि हरियाणा चुनाव की सुगबुगाहट के बाद से ही विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाना शुरू हो गई थी। वहीं खुद महिला पहलवान ने भी इन खबरों से किसी तरह का साफ इनकार नहीं किया। ऐसे में अब विनेश कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरकर अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं।