बरेली। फर्जी आईएएस ने इंस्ट्राग्राम पर बरेली की सिपाही को प्रेम जाल में फंसा लिया, जो लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात है। आरोपी ने यौन शोषण किया। हकीकत पता चलने पर सिपाही ने आरोपी के खिलाफ मदेयगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बरेली निवासी महिला सिपाही रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात है। करीब चार माह पूर्व इंस्टाग्राम के जरिए सिपाही की दोस्ती गोण्डा मुकुंदपुर निवासी विजय सिंह से हुई। बातचीत के दौरान विजय ने बताया कि उसका चयन यूपीएससी में हो गया है। जल्द आईएएस बन जाएगा। इसके बाद विजय ने महिला सिपाही के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। भरोसा हासिल करने के लिए आरोपी ने चयनित अभ्यर्थी का नम्बर दिखाया। विजय ने बताया कि उसका यूपीएससी 2023 मेन्स में चयन हो गया है। इंटरव्यू बाकी है, जो फरवरी 2024 में होना है। भरोसा दिलाने के लिए यूपीएससी मेन्स का रोल नंबर और 9 दिसंबर को एक समाचार पत्र की एडिट कटिंग दिखाई। यही नहीं, विजय ने मेन्स क्लीयर होने पर परिवार के साथ खुशी मनाने का वीडियो भी दिखाया। पीड़िता ने बताया कि एक दिन विजय उसके कमरे में आया। आरोपी ने बताया कि इंटरव्यू क्लीयर होने के बाद घर वाले शादी नहीं करने देंगे। बातों में उलझा कर आरोपी यौन शोषण करने लगा। विरोध पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।