यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकान्त शुक्ल ने जिला विद्यालय निरीक्षक को लिखे पत्र में कहा है कि 16 फरवरी से प्रस्तावित यूपी बोर्ड की इंटर तथा हाईस्कूल की परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी। 13 से 22 जनवरी तक होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षा में बोर्ड के परीक्षार्थी शामिल होंगे। इन परीक्षार्थियों को यूपी बोर्ड से तैयार प्रश्न पत्र ही वितरित किए जाएंगे।
इससे पहली बार बोर्ड परीक्षा दे रहे हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को परीक्षा के पैटर्न की जानकारी भी मिल सकेगी और उनकी दक्षता का आकलन भी किया जा सकेगा। प्री-बोर्ड परीक्षा प्रत्येक विद्यालय में कराई जाएगी और विद्यालय स्तर पर ही मूल्यांकन कराया जाएगा। साथ ही कक्षा 9 व 11 की वार्षिक परीक्षाएं भी इसी अवधि में करायी जाएंगी। यूपी बोर्ड ने पहली बार प्री-बोर्ड की लिखित परीक्षा के साथ प्री-बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा भी होगी, जो 12 जनवरी तक पूरी करानी है। इसे पूरी कराने की जिम्मेदारी प्रधानाचार्य पर होगी।
यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा का कार्यक्रम तय कर दिया है। इसके चलते झांसी मंडल में प्रैक्टिकल 25 जनवरी से 1 फरवरी के बीच होंगे। इसके लिए बाह्य परीक्षक दूसरे मंडल से आएंगे।