यूपी में सरकारी नौकरी मिलने के बाद पति का साथ छोड़कर प्रेमी के के साथ रहने का कई मामला सामने आ चुका है। इसी तरह का एक प्रकरण बहराइच जिले में पारिवारिक न्यायालय की चौखट तक पहुंच गया है। शादी के बाद पत्नी ने पढ़ने की इच्छा जाहिर की तो किसान पति ने पाई- पाई जोड़कर उसे लखनऊ के एक कॉलेज से जीएनएम कोर्स कराया। नर्स बनते ही उसने पति से टाटा कर प्रेमी के साथ रहने लगी।
वर्ष 2021 में उसे एक बेटी पैदा हुई। लेकिन पढ़ाई के दौरान उसके साथ में पढ़ने वाले एक लड़के से उसका प्रेम प्रसंग चलने लगा। उसके मुताबिक वह खेती किसानी कर फीस भरता रहा। करीब 6 लाख रुपये खर्च करके उसने कोर्स पूरा करवा दिया। प्रेम प्रसंग में फंसी पत्नी ने घर आने से इनकार कर दिया। पंकज ने आरोप लगाया कि पत्नी, प्रेमी के साथ रह रही। बच्ची भी उसी के पास है। मामला पारिवारिक न्यायालय तक पहुंच गया है। पति अब दर-दर की ठोकर खा रहा।