देर रात तक भारी संख्या में पुलिसकर्मी जंतर-मंतर पर तैनात रहे। 35 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी जमीन पर बैठा है और हाथ जोड़े हुए है जबकि पीछे से पहलवान बोलते हुए सुनाई दे रहा कि पुलिसकर्मी ने शराब पी हुई है।
वहीं, दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के साथ मारपीट से इनकार किया है। पुलिस ने आधिकारिक बयान में कहा, “जंतर-मंतर पर धरने के दौरान आप नेता सोमनाथ भारती बिना परमिशन चारपाई लेकर धरना स्थल पर आ गये। बीच- बचाव करने पर समर्थक ट्रक से बेड निकालने की कोशिश में आक्रामक हो गए। इसके बाद, एक मामूली विवाद हुआ। सोमनाथ भारती समेत 2 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पूनिया ने अपने लेटर में लिखा है कि विनेश फोगाट के साथ पुलिस अधिकारी ने गाली-गलौज की। साक्षी मलिक और संगीता फोगाट के साथ पुरूष पुलिसकर्मियों ने धक्का-मुक्की की। उन्होंने लिखा है कि अंतरराष्ट्रीय पहलवानों पर इस प्रकार हमला करना और अपमानित करना खिलाड़ियों का मनोबल तोड़ने और देश की छवि को खराब करने वाला है।