हरियाणा में नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। मेवात सीआईए ने बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया है। बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने की। नूंह में 31 जुलाई को हिंसा भड़की थी। बिट्टू बजरंगी पर इस हिंसा को भड़काने का आरोप है। बिट्टू पर एक समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का भी आरोप है।
बता दें कि ब्रजमंडल शोभायात्रा से पहले बिट्टू बजरंगी ने सोशल मीडिया पर कई भड़काऊ पोस्ट किए थे। जिसके चलते नूह में हिंसा की आग भड़कने की आशंका जताई जाने लगी । बिट्टू बजरंगी को CIA मेवात ने गिरफ्तार किया है। बिट्टू बजरंगी पर कई धाराएं लगाई गई हैं। इनमें 25,54,59,148,149, 186, 332, 353, 395,397,506 धाराएं शामिल हैं।
बता दें कि हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठनों ने हर साल की तरह इस बार भी 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था। प्रशासन ने इसकी इजाजत भी दे दी थी। लेकिन बृजमंडल यात्रा के दौरान इस पर पथराव हो गया था। देखते ही देखते यह दो समुदायों की हिंसा में बदल गई। इस हिंसा में सैकड़ों कारों, बाइक और घरों को आग लगा दी गई।