महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के सिंदखेड राजा के पास समृद्धि महामार्ग पर शनिवार रात एक प्राइवेट बस जलकर खाक हो गई। इस भयावह हादसे में 25 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसे की शिकार विदर्भ ट्रेवल्स की बस में कुल 33 लोग सवार थे और यह बस नागपुर से पुणे जा रही थी। हादसे में बस के दो ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित बच गए। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
समृद्धि महामार्ग पर हुए इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात डेढ़ बजे यह हादसा हुआ। बस में आग इतनी तेजी से फैली की लोगों को बचकर निकलने का मौका नहीं मिला और देखते ही देखते पूरी बस जल गई। हादसे में जान गंवाने वालों में 3 मासूम भी शामिल हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, जबकि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये दिए जाएंगे।

पुलिस ने आरोपी बस चालक शेख दानिश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे के समय शेख दानिश ही विदर्भ ट्रेवल्स का बस चला रहा था। पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 304, 337, 338, 140/23 और 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है, साथ ही मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 भी जोड़ी गई है।


अमरावती आरटीओ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह उसके टायर का फटना नहीं हो सकता है क्योंकि दुर्घटनास्थल पर रबड़ के टुकड़े या टायर के घिसने के निशान नहीं मिले हैं। रिपोर्ट में हादसे में बाल-बाल बच लोगों के बयान पर तैयार किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बस के पहिये के Disc का निशान मिला है जो मुड़ गया था। रिपोर्ट के मुताबिक एक यात्री ने बताया कि बस पहले सड़क के दाहिने तरफ लोहे के एक खंभे से टकरायी और चालक उसपर नियंत्रण खो बैठा, फिर वह डिवाइडर से जा भिड़ी। रिपोर्ट में कहा गया है कि डिवाइडर से अगले टायर के टकराने का असर इतना अधिक था कि बस के आगे का एक्सल बस से निकल गया। जबकि बस का दाहिना हिस्सा, जहां डीजल का टैंक होता है, फिर डिवाइडर से टकराया।

RTO रिपोर्ट के मुताबिक जब आगे का एक्सल अलग हो गया तब बस का अगला हिस्सा सड़क से घसीटता आगे बढ़ा और घर्षण से आग पैदा हुई घसीटती चूंकि का बस काफी समय से चल रही थी तो उसका तेल का तापमान भी अधिक था। बस कुछ दूर तक घसीटती गयी और बायीं तरफ से पलट गयी, जिससे आग लग गयी। बायीं तरफ बस के पलट जाने से बस का दरवाजा बंद हो गया और दुर्घटना के प्रभाव के कारण इमरजेंसी निकास द्वार भी नहीं खुला।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बस की रफ्तार बहुत ज्यादा नहीं रही होगी, क्योकि समृद्धि महामार्ग पर एंट्री पॉइंट से दुर्घटनास्थल तक 152 किमी की दूरी बस ने 2 घंटे 24 मिनट में पूरी की। इसके हिसाब से बस 70 किमी प्रति घंटे की औसत गति से चल रही थी।

बता दें कि यवतमाल में रहने वाले बस के मालिक वीरेंद्र डारना ने दावा किया है कि बस में कोई खराबी नहीं थी। उन्होंने कहा, “यह हमारे परिवार की बस है जिसे 2020 में ली थी। यह बस पूरी तरह से नई है जिसके दस्तावेज पूरी तरह से ठीक हैं। बस के चालक के पास भी अच्छा अनुभव है। चालक के अनुसार बस का टायर फटने से बस डिवाइडर पर चढ़ गई और अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों ने आग पकड़ ली। हमारी सूची के मुताबिक बस में करीब 27 यात्री थे।
मालूम हो कि पीएम मोदी ने पिछले साल दिसंबर में 520 किलोमीटर लंबे नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्धघाटन किया था। इस एक्सप्रेस-वे का आधिकारिक नाम ‘हिंदू ह्रदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग’ है। ये परियोजना महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की महत्वकांक्षी योजना है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights