महाराष्ट्र में मराठवाड़ा के जालना जिले के कदवंची गांव के पास दो कारों के बीच हुई टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना में हुए घायलों को जालना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा बीती रात (शुक्रवार 18 जून) देर रात करीब 11.00 बजे जालना इलाके में समृद्धि हाइवे पर हुआ।
हादसे में एक आर्टिगा कार नागपुर से मुंबई जा रही रॉन्ग साइड से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार से उसकी टक्कर हो गई। हादसे के बाद इन कारों में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं करीब 10 लोग घायल हो गए हैं।