मऊ पुलिस को आज सुबह लगभग 4 बजे उस बड़ी सफलता हाथ लगी जब 25 हजार का इनामिया हिस्ट्रीशीटर पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया कि सुबह लगभग 4 बजे पुलिस की टीम रात्रि देखभाल के तहत चेकिंग कर रही थी उसी समय गोफा नहर पुलिया के पास एक व्यक्ति स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से जा रहा था।

दिनांक 09/10.10.2024 को रात्रि देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर थाना घोसी क्षेत्रार्न्तगत गोफा नहर पुलिया के पास से प्रातः लगभग 03:45 बजे पुलिस मुठभेड़ में थाना घोसी में पंजीकृत मु0अ0सं0 452/24 धारा 309(4),127 (2),117(2) बीएनएस में वांछित एक शातिर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर (एचएस नं0 62ए थाना कोपागंज) राकेश राजभर पुत्र स्व0 जगरनाथ निवासी कोड़रा थाना कोपागंज जनपद मऊ (25 हजार का इनामिया) घायल हो गया, जिसके कब्जे से एक मोटरसाईकिल सूपर स्प्लेंडर एवं एक अवैध तमंचा 315 बोर व 02 खोखा एवं 02 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा लूट का एक जोड़ी कान का टप्स बरामद कर घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। इस दौरान जवाबी फायरिंग में उक्त के बांये पैर में गोली लगी है जिसका इलाज कराया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 08/09.10.2024 की रात्रि देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर नदवांसराय जाने वाले रास्ते के फोरलेन ओवरब्रिज के पास से उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त राजू साहनी पुत्र बिहारी निवासी कूडाघाट (पारा) थाना कोपागंज जनपद मऊ के कब्जे से एक अदद चेन (पीली धातु) व घटना में प्रयुक्त बुलट (यूपी54एवाई8698) मोटरसाईकिल बरामद किया गया था। पूछताछ के दौरान उक्त द्वारा बताया गया था कि वह और उसका साथी उपरोक्त राकेश राजभर के साथ मिलकर दिनांक 01.10.2024 को थाना घोसी क्षेत्रार्न्तगत रघौली में एकांत में बने मकान के पास से एक उम्रदराज महिला से आंवला तोड़ने व पानी पीने के बहाने से उसके गले से चेन व कान का टप्स लूट लिये थे।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1. राकेश राजभर पुत्र स्व0 जगरनाथ निवासी कोड़रा थाना कोपागंज जनपद मऊ। (25 हजार का इनामिया) 

बरामदगी- 

  1. एक मो0साईकिल सूपर स्प्लेंडर।
  2. एक अवैध तमंचा 315 बोर।
  3. 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।
  4. लूट का एक जोड़ी कान का टप्स।

गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-

उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह प्रभारी स्वाट/एसओजी टीम मय हमराहियान।

उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम। 

निरीक्षक श्री राजकुमार सिंह एसएचओ घोसी मय हमराहियान। 

अपराधिक इतिहास अभियुक्त राकेश राजभर-
1. मु0अ0सं0 148/18 धारा 379,411,413,419,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली मऊ।
2. मु0अ0सं0 210/18 धारा 379,411,419,420 भादवि थाना कोतवाली मऊ।
3. मु0अ0सं0 246/18 धारा 379,41,411,413,419,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली मऊ।
4. मु0अ0सं0 268/18 धारा 379,41,411,413,419,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली मऊ।
5. मु0अ0सं0 336/18 धारा 379,411,413,419,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली मऊ।
6. मु0अ0सं0 356/23 धारा 379,411 भादवि थाना कोपागंज मऊ।
7. मु0अ0सं0 449/20 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना कोपागंज मऊ।
8. मु0अ0सं0 285/18 धारा 41,411,413,419,420,467,468,471 भादवि थाना घोसी मऊ।
9. मु0अ0सं0 294/18 धारा 379 भादवि थाना घोसी मऊ।
10. मु0अ0सं0 386/18 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना घोसी मऊ।
11. मु0अ0सं0 285/18 धारा 379,411,413 भादवि थाना घोसी मऊ।
12. मु0अ0सं0 452/24 धारा 309(4),127(2) बीएनएस थाना घोसी मऊ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights