सहारनपुर / अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन जिला सहारनपुर अभी हाल ही में आई हुई बाढ़ के कारण जिन परिवारों का सामान खराब हो गया है उन परिवारों को घर का सामान जैसे फोल्डिंग पलंग बिस्तर कुर्सी व ।अन्य घर मे काम आने वाला समान का वितरण कार्यक्रमआज दिनांक 25 जुलाई 2023 दिन मंगलवार को 3:00 बजे महाराज सिंह धर्मार्थ चिकित्सालय निकट भूतेश्वर मंदिर जवाहर पार्क मे प्रोग्राम आयोजित किया गया मुख्य अतिथि आदरणीय डॉ दिनेश चंद्र जिलाधिकारी एवं महापौर डा अजय सिंह ,आइवीएफ जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता द्वारा वितरण किया गया ।प्रोग्राम में मुख्य रूप से आईवीएफ के संरक्षक त्रिलोक चंद गुप्ता, शिव कुमार सराफ , प्रमेंद्र बंसल,वाई के गुप्ता , ब्रजमोहन सिंगल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम राजीव सिंघल प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनीत मित्तल पंकज गुप्ता अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी श्री बृजेश अग्रवाल युवा प्रदेश मंत्री वैभव गुप्ता एसीपी बंसल श्री संजय सिंघल श्री डीके बंसल श्री रमेश बंसल श्री चंद्रपाल गर्ग श्री मयंक गर्ग पार्षद श्री श्रवण गुप्ता श्री सतीश सिंघल अमित गुप्ता विश्वनाथ गोयल केके गर्ग युवा अध्यक्ष मनुज तायल श्री दिनेश अग्रवाल असली नकली राम एकांश अर्णव आदि के द्वारा वीणा बजाज देवपुरा नेत्रपाल साकेत प्रीति कपिल विहार संदीप कुमार गोविंद नगर सोनिया पंजाबी बाग मंजेश सुखपुरा राजकुमार मोजमपुरा मीणा जनक नगर सौरव गोपाल नगर मीना बाजार गंगापुरम निधि विहार मोहित विहार किरण सैनी सरदार कॉलोनी आदि लगभग 70 परिवारों को समान का वितरण किया गया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights