झज्जर : झज्जर के गांव झासवा में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई, जिस पर मौके पर पहुंची टीम ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया।
जानकारी अनुसार खुशी राम (21) पुत्र ब्रह्म प्रकाश निवासी झासवा ने हाल ही में आई.टी.आई. की पढ़ाई पूरी की थी और करीब 3 वर्ष पहले उसके पिता की मौत हो चुकी है। साल्हावास थाने से आए जांच अधिकारी एस.आई. रामपाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झासवा गांव में मंदिर के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है और उसे गोली लगी हुई है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है। मृतक युवक को गोली लगी थी और उसके शव के पास हथियार भी पड़ा था। मृतक के भाई सतीश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनके परिवार की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। इस मामले की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
वहीं पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। इसके साथ ही मृतक के शव को नागरिक अस्पताल में मैडीकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।