ठंड बढ़ने के साथ ही जिले में सांस व निमोनिया के रोगियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। जिला चिकित्सालय में सांस के गंभीर रोगियों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। उधर, जिला चिकित्सालय में चायनीज निमोनिया को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने चायनीज निमोनिया से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम जिला चिकित्सालय में किए हैं। ऑक्सीजन प्लांट भी सही रूप से कार्यरत हैं।

सर्दी बढ़ने के साथ-साथ जनपद में प्रदूषण के कारण सांस के रोगियों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है। इन दिनों जिला चिकित्सालय में सांस के रोगी काफी मात्रा में उपचार कराने के लिए पहुंच रहे हैं। यही नहीं ठंड बढ़ने के साथ ही निमोनिया भी लोगों व बच्चों को सताने लगा है। अस्पताल में बच्चों व बुजुर्गों की संख्या ज्यादा होने लगी है। जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ डॉक्टर योगेन्द्र त्रिखा ने बताया कि मौसम गड़बड़ाने तथा प्रदूषण के कारण नजला, जुकाम, बुखार, निमोनिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। डॉ. त्रिखा ने बताया कि चायनीज निमोनिया का जनपद में कोई असर नहीं है। अभी तक चायनीज निमोनिया का कोई मरीज अस्पताल में नहीं आया है, परन्तु स्वास्थ्य विभाग चायनीज निमोनिया को लेकर पूरी तरह सतर्क है और विभाग ने जिला चिकित्सालय में चायनीज निमोनिया के मरीजों को लेकर पूरी तैयारी की हुई है। इसके लिए अलग से वार्ड भी तैयार कर लिया गया है। डॉ. त्रिखा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट भी पूरी तरह कार्यरत है। इसके लिए कुछ दिन पहले सहारनपुर के जेडी मिनेश कुमार चावला के निर्देशन में टीम द्वारा मॉक ड्रिल करके पूरी व्यवस्था को परखा जा चुका है। यही नहीं जिला चिकित्सालय में 63 ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्शन भी अच्छी तरह कार्यरत हैं। जरूरत पड़ने पर पहले इन्हीं से काम लिया जाता है।

डॉ. योगेन्द्र त्रिखा ने बताया कि जिला अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट एक जिला पुरुष चिकित्सालय व दूसरा महिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगे हुए हैं। दोनों ही ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से कार्यरत हैं। पिछले दिनों जिला चिकित्सालय में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था, जिसमें ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह कार्यरत मिला। इसके अलावा जिला पुरुष अस्पताल में 63 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भी चल रहे हैं।

एडीशनल सीएमओ डॉ. दिव्या वर्मा ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में पांच ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं, जिनमें दो जिला चिकित्सालय तथा बुढ़ाना व खतौली व मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज बेगराजपुर में लगे हुए हैं जिनमें से खतौली का ऑक्सीजन प्लांट में कुछ परेशानी है, जिसके लिए शासन को रिपोर्ट भेज दे दी गई है, जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा। इसके बावजूद खतौली का ऑक्सीजन प्लांट कार्यरत है। इसके अलावा जनपदभर में जिला महिला अस्पताल व जिला पुरुष अस्पताल के अलावा सभी सीएचसी व पीएचसी चिकित्सालयों में 600 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी कार्यरत हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights