कोरोना के मामलो में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। छह महीने में ऐसा पहली बार हुआ है, तब एक दिन के अंदर रिकॉर्ड 3,016 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके पहले पिछले साल दो अक्तूबर को सबसे ज्यादा 3,375 मामले दर्ज किए गए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को देश में संक्रमण के चलते 14 लोगों की मौत हो गई। इनमें आठ लोग केरल से थे, जबकि तीन महाराष्ट्र, दो दिल्ली और एक हिमाचल प्रदेश से थे। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़कर 5 लाख 30 हजार 862 हो गई है।

कोरोना से जुड़े अन्य अपडेट्स…

    • डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.73% हो गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.71 प्रतिशत है। अभी 13 हजार 509 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
    • देश में अब तक 4 करोड़ 47 लाख 12 हजार 692 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 0.03 प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 98.78 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 1.19 प्रतिशत लोगों की मौत हो गई।
  • राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
इसके पहले मंगलवार को 2,151 संक्रमितों की पहचान हुई। इस बीच, सात लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को डेली पॉजिटिविटी रेट 1.51 प्रतिशत रहा, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.53 प्रतिशत था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights