शामली। शामली के कैराना में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान जमकर फायरिंग भी हुई। फायरिंग के दौरान दो युवक और एक महिला गंभीर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर एसएसपी समेत तमाम पुलिस फोर्स मौके पर घटना की जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला शामली जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र का है जहां गांव मन्ना माजरा में करीब 50 बीघा जमीन पर दो पक्षों के बीच विवाद चला रहा है विवाद हाईकोर्ट में विचाराधीन है। आरोप है कि आज एक पक्ष के लोग मौके पर एक और बालू लेकर निर्माण कार्य करने के लिए आए थे दूसरे पक्ष ने जब इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। इस दौरान कुछ निजी सुरक्षाकर्मी लेकर आए एक पक्ष ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस बीच दो लोग गोली लगने से घायल हो गए। घटना में एक महिला भी घायल है। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर एसएसपी अभिषेक भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को तत्काल मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।