करनाल: हरियाणा के करनाल में कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक के दौरान स्टेट ऑब्जर्वर की मौजूदगी में हुड्डा-सुरजेवाला के समर्थक भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लात और घूंसे चले। काफी हंगामे के बाद दोनों पक्षों को शांत किया गया। बता दें कि आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कॉर्डिनेटर योगराज भदौरिया, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कॉर्डिनेटर जरनैल सिंह व SL शर्मा सुबह 10 बजे PWD रेस्ट हाउस करनाल में पहुंचे। यहां पर जिले भर से सभी गुटों के नेता पहुंचे, लेकिन यहां वहीं हुआ जो कल जींद में हुआ था।
बैठक में पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला गुट और दूसरे कांग्रेसी पहुंचे थे। सुरजेवाला गुट के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां पहुंचते ही नारेबाजी शुरू कर दी। सुरजेवाला समर्थकों ने ऑब्जर्वर वापस जाओ के नारे लगाते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस की मीटिंग की जानकारी ही नहीं दी गई थी। इन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि वह बाप-बेटे की नहीं चलने देंगे। नारेबाजी के दौरान हुड्डा ग्रुप में पूर्व विधायक राकेश कंबोज ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते दोनों गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे चले। करीब 20 मिनट तक दोनों पक्षों में गहमागहमी होती रही है।