चंडीगढ़। क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में निवेश कर राशि दोगुनी करने का भ्रम देकर ठगों ने पी.जी.आई. प्लास्टिक सर्जरी विभाग की महिला डॉ. क्रांति कौशिक ने 50800 रुपए ठग लिए। डॉक्टर ने एप में जमा रकम निकालने को कहा तो ठगों ने और जमा करने को कहा। महिला चिकित्सक को ठगी का अहसास हुआ और उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। साइबर सेल डॉ. कौशिक की शिकायत पर ठग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। सेक्टर-12 निवासी डॉ. क्रांति कौशिक ने शिकायत में बताया कि वह पी.जी.आई. में प्लास्टिक सर्जरी विभाग में एम. डी है।
वह मोबाइल फोन पर इंस्टाग्राम आईं.डी. चलाती थी। उनके इंस्टाग्राम पर देवीकाठ मित्तल द्वारा ट्रेडिंग के संबंध में मैसेज आते रहते थे। 15 मार्च को ट्रेडिंग को लेकर चैट शुरू हुई। चैटर्स ने निवेश के रूप क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बारे बताया। उन्होंने कहा कि निवेश करने पर दोगुना फायदा होगा। चैटर्स ने डबल रकम का चार्ट भी भेजा, जिसमें 10 हजार से 30 हजार रुपए देने की बात कही गई। महिला डॉक्टर ने 15 मार्च को खाते में 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। ऐप में महिला डॉ. द्वारा दिए गए पैसे डबल दिखने लगे।
चैटर्स ने कहा कि ऐप वॉलेट से कम से कम 1 लाख रुपए निकाले जा सकते हैं। इसके बाद ठगों ने 30800 रुपए फीस जमा करने को कहा। उसने पी.टी.एम. के जरिए रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठगों ने दोबारा पैसे मांगे और देने से इंकार कर दिया। ठगों ने उन्हें ब्लॉक कर दिया। डॉक्टर ने मामले की सूचना पुलिस को दी। साइबर सेल ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।