जैसलमेर शहर में 10 दिन पहले एक राजपूत समाज की युवती ने घर से भागकर ब्राह्मण समुदाय के युवक से शादी कर ली थी। युवती के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज करवाई थी। लव मैरिज के बाद युवक-युवती ने पुलिस के पास आकर सुरक्षा मांगी है।

सीमावर्ती इलाके जैसलमेर में इन दिनों एक लव स्‍टोरी चर्चा में है। इस प्रेम कहानी में बवाल मच गया। लोगों ने कोतवाली थाने के बाहर धरना देकर प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं। पुलिसकर्मियों पर पत्‍थर तक बरसाए गए हैं।

हुआ यूं कि जैसलमेर शहर की एक लड़की व लड़के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने दस दिन पहले घर से भागकर शादी कर ली। लड़की राजपूत समाज व लड़का ब्राह्मण है। लड़की के परिजनों ने कोतवाली पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया।

जैसलमेर प‍ुलिस युवक-युवती को तलाश कर रही थी कि इस बीच शुक्रवार को दोनों कोतवाली पुलिस थाना पहुंचे और पुलिस सुरक्षा की मांग की। युवती ने पुलिस के सामने अपने बयानों में कहा कि वह पति के साथ रहना चाहती है।

सूचना पाकर युवती के परिजन समाज के लोगों के साथ पुलिस थाने पहुंच गए और युवती को परिजनों को हवाले करने की मांग करने लगे। पुलिस ने युवती को परिजनों को नहीं सौंपा तो समाज के लोग उग्र हो गए और जैसलमेर कोतवाली पुलिस थाने के बाहर धरना देकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

प्रदर्शनकारी उग्र होने लगे तो उनको काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठचार्ज कर दिया। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिसकर्मियों पर पत्‍थर बरसाए, जिसमें कई पुलिसकर्मियों को हल्‍की चोटें आई। फिर पुलिस लाइन से मौके पर अतिरिक्‍त पुलिस जाप्‍ता मंगवाया गया।

जैसलमेर कोतवाली के बाहर प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी भी मौजूद थे। उन्‍हीं के नेतृत्व में लोग धरना दे रहे थे। पूर्व विधायक सांग सिंह ने कहा कि युवती की मानसिक दशा ठीक नही हैं। इसलिए उसको परिजनों को सौंपा जाए।

पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी ने यह भी कहा कि परिजनों ने जैसलमेर कोतवाली पुलिस को लिखित में दिया है। इसके बावजूद पुलिस युवती को परिजनों को नहीं सौंप रही है। अपनी मांग को लेकर थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे थे।

पुलिस ने लाठी चार्ज किया, जिसके जवाब में कुछ उग्र युवाओं ने पत्थर फेंके। जब तक युवती को उनके परिजनों को नहीं सौंपा जाएगा तब तक पुलिस थाने के सामने उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights