सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से मिलने पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा आज हम इंसानियत और मानवता के नाते आजम खान से मुलाकात करने आए हैं।
भाजपा जिस तरह से उन्हें और उनके पूरे परिवार को प्रताड़ित कर रही है,आज कांग्रेस पार्टी इन्हें समर्थन देने यहां आई है। आजम खान के साथ लगातार अत्याचार और अन्याय हो रहा है। उनके पूरे परिवार को इस सरकार ने प्रताड़ित कर रखा है। निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी की ताकत-क्षमता उनके साथ खड़ी है।
ऐसा माना जा रहा था कि मुस्लिम वोट बैंक को साधने में कांग्रेस इस मुलाकात से असर डाल सकती है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार आजम खां ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। जैसे ही यह खबर जेल से बाहर आई कांग्रेस पदाधिकारियों में खलबली मच गई।
जेल प्रशासन के अनुसार नियमानुसार सप्ताह में सिर्फ एक मुलाकात कराने का नियम है। बुधवार को आजम के बेटे अदीब ने मुलाकात कर ली है। अब अगली मुलाकात अगले सप्ताह ही सम्भव है। वहीं, जेल के सूत्रों के मुताबिक आजम ने जेल के अधिकारियों से कहा है कि वह किसी भी राजनेता से नहीं मिलना चाहते हैं। वह सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों से मिलना चाहते हैं। उन्होंने किसी अन्य नेता से मिलने को लेकर मना कर दिया है।