मेष : मन परेशान, डावांडोल तथा किसी अज्ञात भय में संलिप्त रह सकता है, इसलिए आप किसी भी काम को हाथ में लेने से बचेंगे।

वृष: संतान की तरफ से किसी न किसी कारण परेशानी रह सकती है, बुद्धि बेकंट्रोल होकर गलत कामों की तरफ भागती रहेगी।

मिथुन : किसी भी अदालती काम के लिए कोशिश शुरू करने के लिए समय सही नहीं है, ध्यान रखें, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

कर्क : घटिया साथी तथा कामकाजी पार्टनर्स न तो आपके साथ सहयोग करेंगे और न ही आपकी बात को सीरियसली लेंगे।

सिंह: कारोबारी टूरिंग बेनतीजा रहेगी, आपकी कोई कामकाजी कोशिश भी लटक सकती है, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

कन्या : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, ढीले मन के साथ न तो कोई काम करें और न ही कोशिश करें, वैसे तबीयत में तेजी रहेगी।

तुला : सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा अर्थ दशा टाइट रखने वाला, कारोबारी टूर भी न करें, क्योंकि वह बेकार सा सिद्ध होगा।

वृश्चिक: सितारा आमदन वाला, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, कारोबारी टूरिंग, प्रोग्रामिंग पॉजिटिव रिजल्ट देगी।

धनु : किसी अफसर के रुख में सख्ती आपके किसी काम को बिगाड़ने वाली हो सकती है, वैसे शत्रु कमजोर रहेंगे।

मकर: बेकार कामों की तरफ भटकते अपने मन तथा बुद्धि पर जब्त रखें, किसी बाधा मुश्किल के उभरने का भी डर रहेगा।

कुम्भ : सितारा पेट के लिए ढीला, मौसम के एक्सपोइजर से भी अपना बचाव रखना ठीक रहेगा, मन भी परेशान रहेगा।

मीन: व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, जोर लगाने पर सफलता मिलेगी, मगर दोनों पति-पत्नी में कुछ खामोश नाराजगी महसूस हो सकती है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights