सहारनपुर। अवैध निर्माणों व अवैध कट रही कॉलोनियों पर लगातार कार्यवाही कर विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष आशीष कुमार द्वारा चार्ज लेने के बाद विभाग को भारी भरकम राजस्व दिलाकर अवैध कॉलोनियों पर लगातार ताबडतोड ध्वस्तीकरण व अवैध निर्माणों पर सील करने की कार्रवाई की जा रही है।जिस पर एक बार फिर ब्रेक लगता नजर आ रहा है वही विभाग सूत्रों की माने तो जोनों में लंबे समय से जमे क्षेत्रीय जेई वे मेटो द्वारा अवैध व्यासायिक निर्माण करा मात्र नोटिस काट कर विभाग को गुमराह कर सैटिंग गैटिंग का खेल चल रहा है। जिससे सरकार को व विभाग को लगातार राजस्व हानि व अवैध निर्माणों की शिकायतों का दंश झेलना पड़ रहा है। ऐसे ही कुछ अवैध निर्माणों के मामले है जिसमे जोन 7 मे हबीबगढ रोड पर दून पैलेस के सामने एक व्यक्ति द्वारा बिना स्वीकृत मानचित्र के व्यवसायिक गोदाम का अवैध निर्माण किया जा रहा है,और कमाल तो यह है इसका बिना किसी कार्यवाही के लिंटर भी डाल लिया गया है परंतु सेटिंग के चलते अब तक सूत्र बताते है नोटिस भी नहीं काटा गया जिससे प्राधिकरण को राजस्व हानि पहुंची है। वही दूसरा मामला बेहट रोड का है जहाँ प्रिंस पैलेस के बराबर गली के अंदर हकीमपुरा जोन 8 में एक व्यक्ति द्वारा बिना मानचित्र के अवैध गोदाम का निर्माण किया जा रहा है जिसका विकास प्राधिकरण से मानचित्र भी नहीं है। वही तीसरा मामला जोन 8 चिलकाना रोड पर सेंटमेरी स्कूल के सामने का है।अब देखना होगा प्राधिकरण उपाध्यक्ष महोदय इन अवैध निर्माण को कराने वालो व करने वालो पर किस तरह की जल्द कार्यवाही करते हैं।