रेलवे पर शराब का ठेका खुलने के विरोध मे मोहल्ला वासियो ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
खतौली। श्यामपुरी पंजाबी कालोनी के सभासदपति मोनू मंगवानी के नेतृत्व में मौहल्ला वासियों ने आज एसडीएम खतौली को एक ज्ञापन देकर अवगत कराया गया कि रेलवे रोड पर एक शराब की दुकान खुलने जा रही है। जिसको तत्काल रोका जाये।
मोहल्ला वासियो ने अपने ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि रेलवे रोड पर एक डिग्री कॉलेज, एक इण्टर कॉलेज एवं तीन बड़े धार्मिक स्थल मन्दिर व मस्जिद स्थित हैं। एवं रात्रि के समय रेलवे रोड के आस-पास सैनी नगर, पंजाबी कालोनी, श्यामपुरी की महिलाऐं यहाँ पर सैर भी करती हैं। अगर यहाँ शराब की दुकान खोली जाती है तो कोई बड़ी घटना होने की आशंका है क्योंकि यह रिहायशी क्षेत्र है एवं स्टेशन पर जाने का एक मात्र रास्ता है। मोहल्ला वासियो ने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि अगर रेलवे रोड पर कोई शराब की दुकान खुलने का प्रस्ताव है तो उसे तुरन्त रोका जाये। इस अवसर पर गौरी शंकर गौरी , सुभाष साहनी ,अचल गर्ग , धीरज सहरावत ,नोमान अंसारी ,राहुल, ज़िसान ,आशु , राकेश कुमार ,आशीष भाटिया निसार अहमद,पी के जैन , सत्येंद्र , राजीव राणा ,रमेश तनेजा , जीतेन्द्र , गौरव कश्यप ,छोटू ,बृजवीर सिंह, सतनाम ,प्रदीप कुमार शर्मा ,प्रदीप खारी , अनुराग , जयपाल सिंह ,टीटू उपाध्याय ,अमित कुमार आदि बड़ी संख्या में मोहल्ला वासी मौजूद रहे।
मोहल्ला वासियो ने अपने ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि रेलवे रोड पर एक डिग्री कॉलेज, एक इण्टर कॉलेज एवं तीन बड़े धार्मिक स्थल मन्दिर व मस्जिद स्थित हैं। एवं रात्रि के समय रेलवे रोड के आस-पास सैनी नगर, पंजाबी कालोनी, श्यामपुरी की महिलाऐं यहाँ पर सैर भी करती हैं। अगर यहाँ शराब की दुकान खोली जाती है तो कोई बड़ी घटना होने की आशंका है क्योंकि यह रिहायशी क्षेत्र है एवं स्टेशन पर जाने का एक मात्र रास्ता है। मोहल्ला वासियो ने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि अगर रेलवे रोड पर कोई शराब की दुकान खुलने का प्रस्ताव है तो उसे तुरन्त रोका जाये। इस अवसर पर गौरी शंकर गौरी , सुभाष साहनी ,अचल गर्ग , धीरज सहरावत ,नोमान अंसारी ,राहुल, ज़िसान ,आशु , राकेश कुमार ,आशीष भाटिया निसार अहमद,पी के जैन , सत्येंद्र , राजीव राणा ,रमेश तनेजा , जीतेन्द्र , गौरव कश्यप ,छोटू ,बृजवीर सिंह, सतनाम ,प्रदीप कुमार शर्मा ,प्रदीप खारी , अनुराग , जयपाल सिंह ,टीटू उपाध्याय ,अमित कुमार आदि बड़ी संख्या में मोहल्ला वासी मौजूद रहे।