वास्तविक मजदूरों के कल्याण करने को जो भी किया जाय सबसे बड़ा पुण्य : दीपक पटेल

प्रयागराज, 1 मई (हि.स.)। जो वास्तविक मजदूर है, उनके लिये कुछ करने की जरूरत है, इससे बड़ा पुण्य लाभ और कही नहीं मिल सकता। यह बात गुरुवार को उप्र उप श्रमायुक्त कार्यालय प्रयागराज परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फूलपुर विधायक दीपक पटेल ने कही।

उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व स्तर पर श्रमिक दिवस क्रार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, इसके पीछे श्रमिकों की मेहनत और उनका लगन है। आज के समय में ए.आई., रोबोट, सड़क बनाने, इमारत बनाने इत्यादि जो काम हो रहें है, वह श्रमिकों के बिना असम्भव है। पूरे उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में सबसे ज्यादा पंजीकृत श्रमिक जनपद-प्रयागराज में हैं।

विधायक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रमिकों का पंजीयन कराने तथा सभी श्रमिकों को 10 और श्रमिकों को जोड़ने हेतु आवाह्न किया ।

मण्डलायुक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रमिकों एवं अन्य आगुन्तकों को अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की बधाई दी। मण्डलायुक्त ने कार्यक्रम में उपस्थित श्रमिकों एवं अन्य आगन्तुकों को संबोधित करते हुये बताया बया कि श्रमिक दिवस के अवसर पर जिन श्रमिकों के सम्मान में आज यह आयोजन किया गया है एवं हर जगह जिस विकास की बातें हो रही हैं, नये-नये आयाम जोड़ने की बातें हो रही हैं तथा नयी-नयी सड़कें, ऊंची-ऊंची इमारते बन रही हैं, उसमें श्रमिक वर्ग का बहुत ही बड़ा योगदान है। आज यदि कोई सम्मान पाने का हकदार है तो वह है श्रमिक वर्ग। श्रमिकों के श्रम को नमन करते हुये मण्डलायुक्त ने श्रमिकों के प्रति सद्भावना प्रकट करते हुए उनकी आगे की पीढ़ी को किसी भी तरह की परेशानियॉं तथा कठिनाइयॉं न आए इसके लिए पूरी तरह से आश्वस्त किया गया। मुख्यमंत्री ने अटल आवासीय योजना के अन्तर्गत वर्तमान में मण्डल स्तर पर विद्यालय का निर्माण कराया ।

तीन योजनाओं के तहत पंजीकृत कुल 171 निर्माण श्रमिकों के खाते में 1,24,65,000 रुपए की धनराशि की वितरित की गई।

अटल आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों को प्रदान किया गया प्रशस्ति-पत्र

कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक फूलपुर दीपक पटेल एवं मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त दीप प्रज्वललन कर किया।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights