Here, #HrithikRoshan confirmed #War2 with #JrNTR.
On #NTR Birthday, while sharing birthday note, @iHrithik wrote “Happy Birthday @tarak9999! Wishing you a joyous day and an action packed year ahead. Awaiting you on the yuddhabhumi my friend. May your days be full of happiness… pic.twitter.com/9RCf2auA5S
— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) May 20, 2023
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ को 25 साल 2025 में रिलीज किया जा सकता है। फिल्म हाई एक्शन ड्रामा से भरपूर होने वाली है, जिसमें भरपूर एनर्जी वाले दोनों सुपरस्टार्स को एक साथ देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं।
#LetsCinema EXCLUSIVE: #War2 locks the release date — January 24, 2025. pic.twitter.com/ObtPv39QWh
— LetsCinema (@letscinema) May 21, 2023
गौरतलब है कि ‘वॉर 2’ को निर्देशक अयान मुखर्जी बनाने वाले हैं। वॉर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म को लीड नहीं करेंगे। वो इन दिनों अपनी फिल्म ‘फाइटर’ को ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ पूरा कर रहे हैं। इसके बाद वो शाहरुख खान और सलमान खान की ‘टाइगर वर्सेज पठान’ को पूरा करेंगे। जबकि, निर्देशक अयान मुखर्जी अब ‘वॉर 2’ का निर्देशन करने के बाद अपनी फिल्मों ब्रह्मास्त्र 2 और 3 को शुरू करेंगे।