वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल से भ्रष्टाचार खत्म होगा : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ,04 अप्रैल (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल लाना एक ऐतिहासिक निर्णय है। इस बिल से भ्रष्टाचार खत्म होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक और बड़ा सुधार हाेने जा रहा है। लोकसभा और राज्यसभा से वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल पास होने पर देश के उन गरीब मुस्लिम परिवारों को बधाई, जिन्हें इसका सबसे अधिक लाभ मिलेगा। जैसे अनुच्छेद 370 और 35ए हटाकर देश को राष्ट्रीय कैंसर से मुक्त किया, श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनवाया, तीन तलाक़ की प्रथा समाप्त कर मुस्लिम बहनों को न्याय दिलाया, वैसे ही वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल से भ्रष्टाचार खत्म होगा और जरूरतमंदों को उनका हक़ मिलेगा।

उप मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर की पाेस्ट में लिखा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में यह एक और बड़ा कदम है। जो आज इसका विरोध कर रहे हैं, वे आने वाले समय में इसके दूरगामी लाभ देखकर स्वयं माफ़ी मांगेंगे।

उन्हाेंने पाेस्ट में आगे कहा कि उम्मीद का दूसरा नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है और नाउम्मीद का दूसरा नाम गांधी परिवार। गांधी परिवार और उनके हमराहियों की पीठ पर सवार होकर ‘कथित वक़्फ़ बोर्ड’ समूचे भारत की जमीनों को अल्लाह के नाम पर निगलना चाहता था। मोदी सरकार ने उस कुत्सित मंशा का पर्दाफाश कर उनके ‘गज़वा-ए-हिंद’ के सपने को चकनाचूर कर दिया है।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights