वक्फ बोर्ड संसोधन बिल से मुस्लिमों को मिलेगा न्याय : भूपेन्द्र चौधरी
लखनऊ,04 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी ‘वक्फ बोर्ड संसोधन बिल’ पारित होने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का आभार जताया है।
भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि सामाजिक सुधार की दिशा में यह ऐतिहासिक एवं सशक्त कदम है तथा इस संशोधन के बाद वक्फ बोर्ड में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा। इस विधेयक के माध्यम से मुस्लिम भाइयों और बहनों को न्याय मिलेगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने आज तुष्टीकरण की राजनीति पर करारा प्रहार किया है। मुस्लिम समाज के हित में यह एक ऐतिहासिक निर्णय है जो वर्षों की अव्यवस्थाओं को सुधारने का कार्य करेगा। तीन तलाक जैसी कुप्रथा को खत्म कर मोदी सरकार ने माताओं-बहनों को न्याय दिया और अब वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता सुनिश्चित कर समाज को एक नवीन युग में प्रवेश दिलाने का सराहनीय कार्य किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अद्वितीय नेतृत्व में भारत एक नए युग में प्रवेश कर रहा है जहां तुष्टिकरण नहीं बल्कि समानता और देश के चौमुखी विकास की राजनीति होगी।
—————-