उत्तराखंड में लगातार बारिश से हालात अब बद से बदतर होते जा रहे हैं। राज्य में लगातार हो रही बारिश (Uttarakhand Heavy Rain) के कारण भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सबसे ज्यादा प्रभावित जिला उत्तरकाशी है।
एएनआई के मुताबिक, उत्तरकाशी जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि भारी बारिश के कारण पहाड़ों से जगह-जगह मलबा गिरने से गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं। गंगोत्री हाईवे बंदरकोट समेत चार प्रमुख स्थानों पर आवाजाही के लिए ठप हो गया है। इसके अलावा यमुनोत्री राजमार्ग सिल्क्यारा और अन्य स्थानों पर भी मार्ग अवरुद्ध हैं। उधर नंदप्रयाग के पास बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर मलबा आने से सड़क बंद हो गई है।
Uttarakhand | Due to heavy rains, the Gangotri & Yamunotri National Highways have been closed for traffic due to debris falling at various places. The Gangotri Highway has come to a standstill for movement at four places including Bandarkot. Yamunotri Highway is blocked at… pic.twitter.com/G4pVZspN2Z
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 26, 2023
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक में सरनौल गांव के नीचे भारी भूस्खलन के कारण आवासीय भवन खतरे में हैं। गांव के नीचे से हो रहे भूस्खलन के कारण कुछ घरों में दरारें आ गई हैं। भूस्खलन की जद में आने वाले गांव का भूगर्भिक सर्वेक्षण कराने की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि उत्तराखंड में लगातार बारिश के कारण गंगा का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान को पार कर 293.25 मीटर पर बह रही है। अधिकारियों की ओर मैदानी इलाकों के लिए चेतावनी जारी की गई है।