उत्तर प्रदेश STF ने मेरठ के इंचैली थानाक्षेत्र से कुख्यात अपराधी सन्नी काकरान के शार्प शूटर और 50 हजार के इनामी बदमाश रवि कुमार को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। UPSTF ने बताया कि विगत काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में कुख्यात शातिर अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्नटीमों को इस बारे में सूचना एकत्र कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में एसटीएफ की मेरठ फील्ड इकाई के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में टीमें गठित कर जानकारी एकत्र कर रहीं थीं। इसी बीच मुखबिर से शुक्रवार को सूचना मिली की 50 हजार का इनामी बदमाश रवि मवाना की ओर आ रहा है। वह मसूरी या नकली ईशा के रास्ते से होते हुए दौराला जाएगा। इस सूचना पर निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम ग्राम मसूरी थाना इंचौली चौराहे पर पहुंची तो वहां पर पहले से इंचौली थानाध्यक्ष सूर्यदीप सिंह मय हमराह पुलिस बल के मौजूद थे।
उन्होंने भी मुखबिर की सूचना पर अपराधी की धरपकड़ के लिए घेराबंदी की थी। इसके बाद इंचैली की टीम को मसूरी लॉवड तिराहे पर तथा एसटीएफ टीम नगली ईशा से दौराला की तरफ जाने वाले रास्ते पर अपराधी के आने का इंतजार करने लगी। कुछ देर पश्चात एक मोटर साईिकल रंग काला मवाना की तरफ से आते हुये नगली र्दशा से दौराली की तरफ जाते हुये दिखाई दी। मुखबिर ने इस पर अपराधी की पहचान की और इसके बाद दोनों टीमों ने अपराधी का पीछा किया और उसे रूकने को कहा लेकिन खुद को पुलिस ने घिरा देख रवि भागने लगा और जल्दबाजी में उसकी मोटरसाइकिल मोड़ पर फिसलकर गिर पड़ी लेकिन अपराधी ने पुलिस पाटर्ी पर गोली चला दी। इस पर पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कारर्वाई में बदमाश घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान रवि कुमार पुत्र सुरेश निवासी ग्राम भगवानपुर थाना दौराला जनपद मेरठ के रूप मे हुई, घायल अवस्था में हिरासत में लेकर उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ में पता चला कि वह अपराधी सन्नी काकरान का शार्प शूटर है तथा सन्नी काकरान के कहने पर कई अपराधों को अंजाम दे चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त रवि कुमार उपरोक्त के विरुद्ध थाना इंचौली जनपद कई मामले दर्ज हैं। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।