यूपीसीएल को विद्युत वितरण रैंकिंग में पहला स्थान, भविष्य की योजनाओं पर मंथन

देहरादून, 23 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड ऊर्जा निगम (यूपीसीएल) ने विशेष राज्यों की श्रेणी में एक बार फिर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा जारी वितरण उपयोगिता रैंकिंग (डीयूआर) में यूपीसीएल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि देशभर की 66 विद्युत वितरण कंपनियों की ओवरऑल रैंकिंग में इसे आठवां स्थान मिला है। हाल ही में दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में विद्युत मंत्रालय ने यूपीसीएल को यह सम्मान प्रदान किया।

पुरस्कार प्राप्त होने के बाद देहरादून स्थित ऊर्जा भवन में निगम की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यशैली को और प्रभावी बनाने का संकल्प लिया गया। अधीक्षण अभियंता विकास गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और प्रमुख सचिव का ऊर्जा क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने का यह सकारात्मक परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान यूपीसीएल की जिम्मेदारी को और बढ़ाता है, जिसे निगम पूरी गंभीरता से निभाएगा।

बैठक में यूपीसीएल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। ऊर्जा वितरण को और अधिक प्रभावी बनाने, उपभोक्ता की संतुष्टि बढ़ाने और तकनीकी नवाचारों को अपनाने के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। अधिशासी अभियंता सुधीर कुमार सिंह ने चर्चा का संचालन किया, जबकि वरिष्ठ औद्योगिक अभियंता पंकज शर्मा ने वितरण उपयोगिता के मुख्य पहलुओं पर प्रस्तुतिकरण दिया। अधीक्षण अभियंता प्रशांत बहुगुणा ने नवीनतम तकनीकों पर प्रकाश डाला।

प्रबंध निदेशक ने कहा कि यूपीसीएल की यह उपलब्धि पूरे निगम के लिए गर्व का विषय है और इसे बनाए रखने के लिए निगम निरंतर प्रयासरत रहेगा। बैठक में भविष्य की दिशा को लेकर कई अहम निर्णय भी लिए गए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights