उत्तर प्रदेश में मानसून आने के बाद मौसम में बदलाव आ गया है और बारिश का सिलसिला भी लगातार जारी है। प्रदेश में अब मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। लगभग सभी जिलों में बारिश देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिली है और लोगों को चिलचिलाती गर्मी से भी राहत मिल गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। आज 27 जून को भी कई हिस्सों में झमाझम बारिश होगी और 30 जून तक यह सिलसिला जारी रहेगा।
बता दें कि प्रदेश में सोमवार को अधिकतर जिलों में अच्छी बारिश हुई है। पश्चिमी यूपी के रामपुर, बिजनौर, मुरादाबाद जनपदों में झमाझम बारिश हुई, और बाकी इलाकों में भी ठीक-ठाक बारिश हुई हैं। आज भी यूपी के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने उत्तराखंड से सटे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि अन्य कुछ क्षेत्रों में मध्यम से हल्की बारिश का अनुमान हैं। प्रदेश के अधिकांश हिस्से में हल्की बारिश देखने को मिलेगी। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। यूपी के सभी जिलों में तापमान 40 से नीचे आ गया है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। आज यानी 27 जून को भी प्रदेश के दक्षिणी हिस्से इलाकों में मौसम एक्टिव रहेगा और दूसरे हिस्सों में हल्की बारिश होगी। इसके बाद 28 और 29 जून को भी कई इलाकों में बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक 28 जून को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी, जबकि 29 जून को एक बार फिर से मानसून एक्टिव होते दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से एक बार फिर कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 30 जून को भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।