यूपी में लगातार चल रही बिजली कटौती ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसको लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार रात ऊर्जा मंत्री से लेकर विभाग के बड़े अफसरों को तलब किया। उनसे कटौती का कारण पूछा और नाराजगी जताई। कहा, ”यह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे, इसमें तत्काल सुधार करें और तत्काल अघोषित कटौती को रोका जाए।”

CM योगी ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से कहा कि अगर जरूरत हो तो बिजली खरीदारी को बढ़ाकर पब्लिक को राहत पहुंचाई जाए। सीएम ने कहा कि अफसरों की फीडर वाइज जवाबदेही तय की जाए। यही नहीं, संबंधित अधिकारी रोज हर जिले की समीक्षा करें। हर जिले में कंट्रोल रूम बनाएं। जिले में नियमित रूप से डीएम बिजली व्यवस्था की मॉनिटरिंग करें।

सीएम योगी ने कहा, ”तत्काल विद्युत व्यवस्था में सुधार लाएं। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि यूपी में कहीं भी फाल्ट हो तो तुरंत उसे अटेंड किया जाए। शहर हो या गांव, जहां कहीं भी ट्रांसफॉर्मर खराब होने की सूचना मिले, जल्द वहां ट्रांसफॉर्मर बदला जाए।

CM योगी ने ऊर्जा मंत्री, विभाग के अध्यक्ष, एमडी और अधिकारियों से कहा, बिजली व्यवस्था के तय शेड्यूल का ध्यान रखें। जिला मुख्यालयों को 24 घंटे, तहसील मुख्यालय को 22 घंटे और गांवों को 18 घंटे बिजली हर हाल में दें। स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश में कहीं भी बिजली की कमी नहीं होनी चाहिए।

यूपी में रोज 500 से 550 ट्रांसफॉर्मर खराब हो रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि 2 साल से ट्रांसफॉर्मर पर लोड बढ़ाने और पोल के साथ तार बिछाने का काम नहीं किया गया। लखनऊ में ही रोज 15 से ज्यादा छोटे-बड़े ट्रांसफॉर्मर खराब हो रहे हैं।

यूपी राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा का आरोप है कि फीडर को 30 से 45 मिनट के लिए बंद कर दिया जा रहा है। उपकेंद्र पर 7 से 10 फीडर होते हैं। एक फीडर से 1000 से 2000 उपभोक्ताओं को बिजली मिलती है। ऐसे में एक बार में इतने घर अंधेरे में चले जाते हैं। उपभोक्ता परिषद ने कहा कि इसकी जांच की जाए तो विभागीय स्तर पर बड़ी लापरवाही सामने आएगी।

बिजली कटौती को लेकर लखनऊ के इस्माईलगंज वार्ड नेबर 2 के लोगों ने कमता उपकेंद्र पर हंगामा और धरना दिया था। पूर्व पार्षद रूद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया था। रूद्र प्रताप ने बताया था कि रात 11 बजे से ही करीब दस से ज्यादा इलाकों में वासुदेव नगर कल्याणी विहार, शंकर विहार, कैलाश विहार, इस्माइलगंज गांव, स्वप्नलोक कॉलोनी में हजारों उपभोक्ता पूरी रात बिजली कटने से परेशान हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights