उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार देर रात प्रशासनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल किया। सरकार ने 6 आईएएस और 15 आईपीएस अधिकारियों का एक साथ तबादला कर दिया। इस बड़े बदलाव की आहट कई दिन से ब्यूरोक्रेसी में महसूस की जा रही थी।
सबसे बड़ा बदलाव अगले साल प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर किया गया है। सरकार ने तेज तर्रार आईएएस अधिकारी विजय किरण आंनद को मेला अधिकारी नियुक्त किया है।
सरकार ने बुधवार देर रात आईएसस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की। इस सूची में विजय किरण आनंद समेत 6 आईएएस शामिल थे।
विजय किरण आनंद को मेला अधिकारी कुंभ बनाया गया है जबकि उनकी जगह महिला आईएएस कंचन वर्मा को स्कूल शिक्षा का नया डीजी बनाया गया है। इसके साथ ही आईएएस रुपेश कुमार, सुखलाल भारती, अनिल कुमार और विपिन मिश्रा का तबादला किया गया है।
इसके साथ ही योगी सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया है। इसमें रेंज के तीन एसपी बदले गए हैं। आईपीएस शैलेंद्र राय को पीटीएस मेरठ भेजा गया है।
चंद्र प्रकाश शुक्ला को इंटेलिजेंस एसपी बनाया गया है। विपिन कुमार मिश्रा को बनारस में डीआईजी पीएसी में तैनाती दी गई है। इसके साथ ही अन्य अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।