उत्तर प्रदेश की योगी सरकार यूपी पुलिस के सहारे ही कानून व्यवस्था के बड़े- बड़े दावे कर रही है, वहीं हरदोई पुलिस सरकार की लुटियां डूबाने में लगी हुई है। दरअसल, जिले में महिला पुलिसकर्मी एक महिला को सड़क पर खींच कर थाने ले जा रहे थे। जिसका किसी रहगीर ने एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एसपी ने 2 महिला सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही महिला की तहरीर पर 2 महिला PRD के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की गई है।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के पिहानी थाना क्षेत्र का है। जहां एक गांव की महिला का उसके पति से काफी समय से विवाद चल रहा है। इसी के चलते बीते शनिवार को महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंची थी। जहां महिला पुलिस के सामने अपनी बात रखने की बजाय एसपी आफिस की दीवार पर चढ़कर हंगामा करने लग गई। इतना ही नहीं जान देने कोशिश करने लगी। महिला की हरकते देख कर वहां पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों आनन-फानन में महिला के पास पहुंची और उसे पकड़ कर दीवार से नीचे उतारा। इसके बाद  महिला को हाथ-पैर से पकड़कर सड़क पर खींचते हुए थाने ले गए। बताया जा रहा है कि एक बार पहले भी महिला ने पुलिस थाने की दीवार पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।

इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि अभी एक वीडियो संज्ञान में आया है। जिसमें एक महिला दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी। जिसे महिला पुलिस कर्मियों ने किसी तरह पकड़कर महिला पीआरडी के हवाले कर दिया। महिला पीआरडी उसे घसीटते हुए महिला थाने की ले गईं। इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। एसपी ने आगे बताया कि  मामले में 2 महिला सिपाही माजिदा परवीन और विजयलक्ष्मी को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही पीआरडी मोहिनी द्विवेदी और बबिता के खिलाफ महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights