उत्तर प्रदेश ( UP) को 26 और आईपीएस अफसर (IPS officers) मिल गये हैं। 21 अगस्त को लखनऊ स्थित लोकभवन में PPS और IPS अफसरों के लिए डीपीसी की बैठक हुई थी। इसमें यूपी की प्रांतीय पुलिस सेवा के 26 अफसरों के आईएएस कैडर में प्रमोशन पर मुहर लगी थी। शुक्रवार को गृह विभाग ने इन 26 अफसरों के प्रमोशन को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया।
साल 1993 बैच के 16 अधिकारियों में सुल्तानपुर के एडिशनल एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव, एडिशनल एसपी अयोध्या पंकज, रीजनल एसपी प्रतापगढ़ विद्यासागर मिश्रा, एडिशनल एसपी गोरखपुर घनश्याम, एडिशनल एसपी गोरखपुर जोन आनंद कुमार, एडिशनल एसपी मैनपुरी राजेश कुमार, एडीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट बसंत लाल, एडीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट रविशंकर निम, एडिशनल एसपी साइबर क्राइम महेंद्र पाल सिंह, निधि सोनकर, राम सुरेश, मोहम्मद तारिक, हरगोविंद मिश्रा, संजय यादव, प्रदीप कुमार और सुशील कुमार हैं।
आशुतोष मिश्रा, एडीसीपी नोएडा डॉ. राजीव दीक्षित, एडिशनल एसपी बहराइच कुंवर ज्ञानंजय सिंह, आशुतोष द्विवेदी, एडिशनल एसपी गोरखपुर अरुण सिंह, असिस्टेंट टू डीजीपी दुर्गेश कुमार, एडिशनल एसपी एटा टू विनोद कुमार पाण्डेय, डीसीपी वाराणसी कमिश्नरेट नीरज कुमार पाण्डेय, राम नयन सिंह व एडिशनल एसपी सुरेंद्र नाथ तिवारी ।