आगरा के खंदौली में गुरुवार को कोचिंग सेंटर में घुसकर शिक्षक पर गोली चलाने वाले और इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले दो किशोरों को अदालत ने शुक्रवार को पुलिस हिरासत में भेज दिया।
खंदौली थाने के प्रभारी नीरज मिश्रा ने बताया कि ये दोनों छात्र तरुण और उत्तम हैं , इन्होंने ही शिक्षक सुमित को गोली मारी थी।
उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार इन दो छात्रों ने कोचिंग में घुसकर शिक्षक सुमित को गोली मारी थी।
उन्होंने इस घटना का रील इंस्टाग्राम पर डाल दी। रील में किशोरों ने कहा , ‘‘ तेरी टांग छलनी करनी है, 40 गोलियां मारूंगा, अभी 39 बाकी हैं।’’
पुलिस के अनुसार पूछताछ में इन दोनों छात्रों ने बताया कि उन्होंने गैंगस्टर लोरेंस विश्नोई की रील देखी थी, उससे प्रभावित होकर खुद भी रील बनाई, जिससे उनके नाम की दहशत फैल सके।
पुलिस के अनुसार दोनों ने कहा कि अब वे कभी भी ऐसी हरकत नहीं करेंगे, उनसे गलती हो गई। पुलिस के मुताबिकि दोनों ने कहा कि रील बनाना तो दूर मोबाइल भी हाथ में नहीं लेंगे।