मुठभेड़ में दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, एक को गोली लगी
फिरोजाबाद, 24 अप्रैल (हि.स.)। सिरसागंज थाना पुलिस ने बुधवार देर रात दो हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल एक अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 14 अप्रैल को थाना सिरसागंज पर मुकदमा दर्ज हुआ कि गांव नगला चंदी के सामने अरांव रोड पर अज्ञात व्यक्तियों ने एक मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया है। इसके खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गयी थीं।
थानाध्यक्ष सिरसागंज वैभव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ बुधवार देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि लूट के वांछित अभियुक्त फिर से किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं। टीम ने कोरारा रोड पर वाहनाें की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस टीम को देखकर मोटर साइकिल पर सवार दो संदिग्धों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में एक अभियुक्त पैर में गाेली लगने से घायल हाे गया। उसे साथी समेत गिरफ्तार कर लिया गया।
एएसपी ने बताया कि घायल की पहचान सिरसागंज के नगला नन्दे निवासी देवेश उर्फ दीपू जाटव और उसके साथी लोकेश उर्फ रॉकी उर्फ टोनी सिंह के रूप में हुई है। अभियुक्तों के पास से एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल, दो अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस एवं तीन खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभियुक्तगणाें के विरुद्ध गैंगस्टर, चोरी, लूट, मारपीट, जानलेवा हमला एवं अवैध असलहा सम्बन्धी गम्भीर धाराओं में करीब 36 अभियोग फिरोजाबाद व मैनपुरी जिलाें के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
————–