जालौन के दो मेधावी छात्रों ने जेईई परीक्षा में किया शहर का नाम रोशन
जालौन, 22 अप्रैल (हि.स.)। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2025 के परिणामों में जालौन के दो होनहार छात्रों ने शानदार सफलता हासिल कर शहर का गौरव बढ़ाया है। मोहल्ला राजेंद्रनगर निवासी राम गुप्ता और उमरारखेरा के विशाल गौतम ने कड़ी मेहनत और लगन से इस प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्णता का परचम लहराया है।
राम गुप्ता ने जेईई मेन में 92.9 परसेंटाइल के साथ ईडब्लूएस श्रेणी में 20,062वीं रैंक प्राप्त की है। राम के माता-पिता का साधारण पृष्ठभूमि होने के बावजूद उन्होंने अपनी मेहनत और संकल्प से यह उपलब्धि हासिल की। राम के पिता श्रीमान गुप्ता नवोदय विद्यालय में कैंटीन संचालित करते हैं। माता अर्चना गुप्ता एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं।
राम ने बताया कि यह उनका दूसरा प्रयास था और पहले प्रयास में कम अंक आने के बाद उन्होंने अपनी रणनीति सुधारी। उन्होंने नियमित अभ्यास, कोचिंग और स्व-अध्ययन पर विशेष ध्यान दिया।
वहीं, उमरारखेरा निवासी विशाल गौतम ने 89.40 परसेंटाइल के साथ जेईई मेन की परीक्षा पास की है। विशाल ने अपने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल कर अपनी मेधा का परिचय दिया है। पिता संजय गौतम पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। माता राजकुमारी गृहणी हैं। विशाल ने बताया कि वह प्रतिदिन 5-6 घंटे नियमित पढ़ाई करते थे और कोचिंग के साथ-साथ सेल्फ स्टडी पर भी ध्यान देते थे। उन्होंने कहा कि उनके शिक्षकों और परिवार का सहयोग उनकी सफलता का प्रमुख आधार रहा।
दोनों छात्रों की सफलता पर जालौन के शिक्षकों, परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने खुशी जाहिर की है। उनका मानना है कि यह सफलता न केवल इन छात्रों के लिए बल्कि पूरे जालौन जिले के लिए गर्व की बात है।
—————