ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी द्वारा भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने जवाब दिया है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि जैक डोर्सी पूरी तरह से झूठ बोल रहे हैं। भारत सरकार ने किसान आंदोलने के दौरान ट्विटर पर किसी भी तरह का दबाव नहीं डाला था न ही ट्विटर के दफ्तर को बंद करने की धमकी दी गई थी।

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि जैक डोर्सी की टीम ने कानून का बार-बार उल्लंघन किया। राजीव चंद्रशेखर के मुताबिक ट्विटर के द्वारा भारतीय कानून का बार-बार और लगातार उल्लंघन करते पाया गया। कानून का उनका गैर-अनुपालन 2020 से 2022 तक बना रहा। हमलोग बस कानून का पालन करने के लिए कह रहे थे। कभी भी किसी कर्मचारी को नहीं धमकाया गया।

जैक डोर्सी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि कृषि कानूनों के खिलाफ देश में हुए विरोध प्रदर्शन के समय भारत सरकार ने आलोचना करने वाले कई ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने के निर्देश दिए थे। डोर्सी ने दावा किया कि भारत सरकार की तरफ से उन पर दबाव बनाया गया और ट्विटर (Twitter) को भारत में बंद करने की भी धमकी दी गई। जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने कहा कि किसान आंदोलन से जुड़े ट्विटर अकाउंट बंद नहीं करने पर हमारे भारतीय कर्मचारियों को भी धमकी मिलने लगी थी। सरकार की तरफ से उनके कर्मचारियों के घरों पर छापेमारी की बात कही गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights