भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर सेवा अग्रिम आदेश तक स्थगित
रुद्रप्रयाग, 10 मई (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केदारनाथ धाम के लिए अग्रिम आदेशों तक शनिवार को हेलिकॉप्टर सेवा को स्थगित कर दिया गया है। यही नही कई यात्री अपनी बुकिंग भी रद्द कर चुके हैं। वहीं, होटल और पर्यटन कारोबार भी असर पड़ने लगा है। प्रशासन और पुलिस ने केदारनाथ धाम क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है। केदारनाथ हेलिकॉप्टर सेवा नोडल अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत तनाव के हालात पैदा हो गये हैं। ऐसे में पंचकेदार में प्रमुख केदारनाथ धाम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां एटीएस को तैनात करने के साथ ही पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। मंदिर के चारों तरफ हथियार लैस जवान गश्त लगा रहे हैं। इधर, सरकार के निर्देश पर आज सुबह से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा को भी अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया है।
हेलीकॉप्टर सेवा के बंद होने से यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पहले ही, धाम के लिए घोड़ा-खच्चरों का संचालन बंद पड़ा है। ऐसे में अब, यात्रियों के सामने सिर्फ पैदल रास्ता ही धाम जाने का एकमात्र विकल्प रह गया है। यहां भी डंडी-कंडी सीमित होने से सभी को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि दो मई को कपाट खुलने के बाद खराब मौसम के चलते शुरुआती तीन दिन में हेलिकॉप्टरों की उड़ाने प्रभावित होने से कई बुकिंग स्थगित हो गई थी। वहीं ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदले हालातों से बीते चार दिन से हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग आये दिन रद्द हो रही हैं। देश के अन्य प्रांतों से आने वाले यात्रियों के साथ अन्य यात्री भी अपनी बुकिंग रद्द करवा रहे हैं।
गढ़वाल मंडल विकास निगम की तिलवाड़ा की बुकिंग रद्द हो चुकी हैं। केदारनाथ में भी टेंट कॉलोनी के लिए बुकिंग नहीं मिल रही हैं। यहां, पिछले एक सप्ताह से निगम के ज्यादातर टेंट खाली रह रहे हैं। दूसरी तरफ केदारनाथ में होटल स्वामियों की बुकिंग पर भी असर पड़ रहा है। श्रीकेदार होटल एसोसिएशन के सचिव नितिन जमलोकी ने बताया कि जो बुकिंग हो रखी थी, उसमें से कई रद्द हो रही हैं। वहीं, नई बुकिंग नहीं मिल रही हैं। तृतीय केदार तुंगनाथ में भी यात्री कम पहुंच रहे हैं। तुंगनाथ घाटी के होटल व होम स्टे संचालकों की बुकिंग रद्द हो रही हैं। पर्यटक स्थल चोपता में भी पर्यटकों की संख्या में कमी दर्ज की गई है।
इस संबंध में जिला पर्यटन एवं साहसिक खेल अधिकारी और केदारनाथ हेलिकॉप्टर सेवा नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि शनिवार सुबह से अग्रिम आदेशों तक केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर सेवा बंद कर दी गयी है। हेलीकॉप्टर की कई बुकिंग पहले ही रद्द हो चुकी हैं। साथ ही पर्यटन और होटल व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है। जो बुकिंग हो रखीं थी, वह रद्द हो रही हैं।
——————