खेत पर मिला वृद्ध का शव, पुलिस जांच में जुटी
फिरोजाबाद, 27 अप्रैल (हि.स.)। थाना रामगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को एक वृद्ध का शव खेत में पड़ा मिला है। मृतक खेत की रखवाली करता था। उसकी संदिग्ध मौत हुई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है और घटना की जांच कर रही है।
थाना मटसेना क्षेत्र निवासी हेतराम (60) पिछले 35 सालों से थाना रागढ़ क्षेत्र के दीदामई निवासी रामवीर यादव के खेतों की रखवाली करते थे। रोजाना की तरह शनिवार को भी हेतराम टार्च लेकर खेत की रखवाली करने के लिए गए थे। रविवार को उनकी पत्नी ज्ञानवती देवी खाना लेकर पहुंचीं, तो चारपाई पर मच्छरदानी लगी थी लेकिन हेतराम वहां नहीं थे। खोजबीन करने पर खेत के किनारे उनका शव मिला। शव के पास टार्च और पानी का गिलास पड़ा हुआ था। यह देख पत्नी हैरान रह गई। चीख पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि हेतराम पिछले 35 साल से रवि यादव के खेत की रखवाली करते थे। इनका संदिग्धावस्था में शव मिला है। मृत्यु का समय और कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।