मासूम के साथ दरिंदगी करने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
बस्ती, 13 मई (हि.स.)। जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में 4 साल की मासूम संग हुई दरिंदगी मामले का पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर खुलासा कर दिया। इस घटना को लेकर नागरिकों में भारी गुस्सा देखा जा रहा था। कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में मुठभेड़ के दौरान आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।
कोतवाली क्षेत्र में कटेश्वर पार्क के पास मां के बगल में सो रही 4 साल की मासूम को दरिंदे ने रात में उठा लिया और उसके साथ घिनौनी हरकत की। सुबह बच्ची घर लौटी तो उसके प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था। पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस उसे तलाश कर रही थी।
क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी चन्द्रकांत पाण्डेय और थाना प्रभारी कोतवाली विश्वमोहन राय की टीम ने अभियुक्त दीपक गौड़ पुत्र मोती लाल निवासी बभनगांवा थाना कोतवाली जनपद बस्ती को मुड़घाट से मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। घटना के सफल अनावरण पर लोग बस्ती पुलिस की सराहना कर रहे हैं। घटना को लेकर गुस्साये नागरिकों का कहना है कि अभियुक्त को सीने में गोली मारनी चाहिये थी।