जाब कांग्रेस के दिगग्ज नेता सुखपाल सिंह खैरा को फाजिल्का जिले की एक कोर्ट ने 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है। पंजाब की भुलथ विधानसभा से सीट विधायक खैरा को उनके आवास से गुरुवार को पुलिस हिरासत में लिया गया था। कांग्रेस नेता को फाजिल्का के जलालाबाद में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS Act, 1985) अधिनियम के तहत दर्ज एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में गुरदेव सिंह सहित नौ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी, बाद में उन्हें नार्कोटिक ड्रग और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दोषी करार दिया गया था।

गौरतलब है कि साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने खैरा के खिलाफ लोअर कोर्ट के एक्शन पर रोक लगा दी थी, जिन्हें मामले में अतिरिक्त आरोपी के तौर पर तलब किया गया था। कांग्रेस विधायक को साल 2015 के ड्रग्स केस से जुड़े धन उगाही के आरोप में 2021 में ईडी ने अरेस्ट किया था, लेकिन 2022 में उन्हें बेल मिल गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2023 में, 2015 के ड्रग केस मामले में खैरा के खिलाफ समन आदेश को खारिज कर दिया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights