गश्त कर रही पुलिस टीम की गाड़ी हुई हादसे का शिकार,दरोगा की मौत तीन सिपाही घायल
रायबरेली,12फ़रवरी(हि. स.)। रात्रि गश्त कर रही पुलिस टीम की कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। जिसमें सेमरी चौकी इंचार्ज की मौके पर मौत हो गई तो वहीं तीन सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। दो की हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
हादसा खीरों थाना क्षेत्र के जगत ढाबा के पास हुआ है,जब मंगलवार देर रात रात गश्त के दौरान सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह अपने सहकर्मियों का साथ गश्त कर रहे थे। अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दुकान में घुस गई। इस घटना में चौकी इंचार्ज चमन सिंह सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज पहुंचाया, जहां चौकी इंचार्ज चमन सिंह की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल तीन पुलिसकर्मी जितेंद्र, उदय व सूर्यभान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। चमन सिंह बहराइच के रहने वाले थे। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि बहुत ही दुर्भाग्य घटना है। टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।