सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। जिला अस्पताल में पिछले कुछ समय से लगातार बच्चा चोरी व वाहन चोरी जैसी हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपीन ताडा सहारनपुर द्वारा थाना जनकपुरी क्षेत्रान्तर्गत एसबीडी जिला अस्पताल परिसर में एक नयी पुलिस चौकी एस0बी0डी0 हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया नई पुलिस चौकी से जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों की सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी और जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा।
वही कहा नवनिर्मित पुलिस चौकी से बेहतर पुलिसिंग के साथ ही उत्पन्न समस्याओं में तत्काल पुलिस की सेवा आम जनता को मिल सकेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नवनिर्मित पुलिस चौकी एसबीडी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि अस्पताल क्षेत्र में घूम कर लोगों से संवाद करें जिससे जिला अस्पताल में भयमुक्त माहौल पैदा हो। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजीव मांगलिक ,सीएमएस डॉ रतन पाल ,डॉ संजय यादव एव थाना प्रभारी जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव वअन्य अधिकारी/कर्म0गण मौजूद रहे।