देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अब कांग्रेस ने भी अपने तेवर बदलने शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस के सूत्रों की माने तो कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही अयोध्या का दौरा कर सकते हैं। राजनीतिक जानकारों की माने तो चुनाव से पहले कांग्रेस “Soft Hindutva” का दांव खेल सकती है। कांग्रेस यूपी के नए अध्यक्ष अजय राय पहले ही इसके संकेत दे चुके हैं।

कांग्रेस के सूत्रों की माने तो आम चुनाव में ध्रुवीकरण को रोकने के लिए Soft Hindutva एजेंडा अपना सकती है। कांग्रेस के अंदरखाने इस बात की हलचल चल रही है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही अयोध्या में राम लला के मंदिर का दौरा कर सकते हैं।

यह संभावना राहुल गांधी के मुख्य सलाहकार और राजीव गांधी फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय महाजन के सीक्रेट अयोध्या दौरे से सामने आई है। अपनी यात्रा के दौरान महाजन ने कुछ चुनिंदा संतों के साथ, राम जन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येन्द्रदास से रामघाट स्थित उनके सत्यधाम आश्रम में मुलाकात की। बैठक के दौरान महाजन के साथ राहुल गांधी की टीम के दो-तीन और अहम सदस्य भी मौजूद थे।

सूत्रों ने बताया कि आचार्य सत्येन्द्रदास से मुलाकात के दौरान महाजन ने उनसे कांग्रेस नेतृत्व के लिए मार्गदर्शन मांगा। सूत्रों ने पुष्टि की कि आचार्य सत्येन्द्रदास ने महाजन को कांग्रेस में शीर्ष स्तर पर सामूहिक नेतृत्व विकसित करने और राम मंदिर और सनातन संस्कृति के प्रति नकारात्मक रवैये से बचने की सलाह दी है।

आचार्य सत्येन्द्रदास से आधे घंटे की सफल और सौहार्दपूर्ण मुलाकात के बाद लौटते समय महाजन ने यह कहकर भी रामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी के मन को छू लिया कि राहुल गांधी जल्द ही अयोध्या आएंगे और रामलला के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

महाजन ने अपने अयोध्या दौरे के दौरान जिन अन्य चुनिंदा संतों से मुलाकात की उनमें जानकी घाट बड़ा स्थान के महंत जन्मेजय शरण भी शामिल थे। हालांकि अपनी मुलाकात के बारे में महाजन ने कहा कि यह यात्रा पूरी तरह से धार्मिक थी और इसे राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, जहां तक राहुल गांधी के अयोध्या आकर रामलला के दर्शन करने की संभावना का सवाल है तो इसमें कोई हिचकिचाहट नहीं है। उन्होंने कहा, “राहुल ही नहीं, किसी को भी अयोध्या आने, रामलला और बजरंगबली के दर्शन करने और पवित्र सरयू की पूजा करने का अधिकार है।”

अयोध्या दौरे के दौरान महाजन ने हनुमान गढ़ी से जुड़े महंत मणिरामदास से भी मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि, ”भले ही राहुल गांधी के संभावित अयोध्या दौरे को राजनीति से जोड़ा जाए या नहीं, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि अगर राहुल गांधी रामलला के दर्शन करेंगे तो यह उन लोगों के लिए कड़ा जवाब होगा जो राहुल गांधी को हिन्दू विरोधी कहकर अपनी दुकानें चलाते हैं।”

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights