अनशन पर बैठे शिक्षकों ने डीआईओएस पर लगाया हठधर्मिता का आरोप
बिजनौर,17 मई ( हि.स.) | आरएसएम इंटर कॉलेज धामपुर के शिक्षक कर्मचारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर के दफ्तर के बाहर क्रमिक अनशन प्रारंभ कर दिया है। पूर्व में डीआईओएस को दिए गए नोटिस के क्रम में आज शनिवार को 12:00 बजे से आरएसएम इंटर कॉलेज धामपुर के शिक्षक कर्मचारी डीआईओएस कार्यालय पर क्रमिक अनशन पर बैठ गए।
आरएसएम इंटर कॉलेज के किसी एक शिक्षक साथी की सेवानिवृत्ति संबंधी तिथि को न बदलने के विवाद में डीआईओएस बिजनौर ने आरएसएम इंटर कॉलेज धामपुर का माह अप्रैल का वेतन बिल रोका हुआ है जिसको लेकर विद्यालय के सभी कर्मचारी एवं शिक्षक आक्रोशित हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर के साथ विद्यालय के शिक्षक कर्मचारी 12:00 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के बाहर पहुंचे तो संगठन के जिला अध्यक्ष गय्यूर आसिफ, वरिष्ठ शिक्षक नेता करणवीर सिंह, सुधांशु वत्स, अटेवा के प्रांतीय उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह ने अनशन पर बैठने वाले शिक्षकों को फूल मालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया तथा सभी मांगों को पूरा होने की शुभकामनाएं एवं आश्वासन दिया।
आरएसएम इंटर कॉलेज के गणित प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विनोद कुमार ने बताया कि अनेक बार डीआईओएस से बात करने तथा विनती करने के बाद भी उनके विद्यालय का वेतन बिल उपलब्ध नहीं कराया गया है जबकि दूर दराज क्षेत्र के शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश में अपने घर भी जाना है तथा सभी शिक्षकों की ऋण संबंधित बहुत सी किस्तें टूट गई हैं। शिक्षकों कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति बनी हुई है किंतु इन सबको दरकिनार कर डीआईओएस पूरी हठधर्मिता पर हैं और वेतन बिल विद्यालय को उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। मजबूर होकर आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर के साथ शाखा के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को क्रमिक अनशन पर बैठना पड़ा है।
विनोद कुमार ने कहा की हमारा यह क्रमिक अनशन तब तक निरंतर जारी रहेगा जब तक डीआईओएस हमारे विद्यालय का वेतन नहीं दिलवाते हैं। जिलाध्यक्ष गय्यूर आसिफ ने कहा कि धरना देना हमारा संविधान अधिकार है और संगठन ने जब जब उत्पीड़न के विरुद्ध संघर्ष किया है तो भ्रष्ट अधिकारियों को और कर्मचारियों को सदैव मुंह की खानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि हम अपने साथियों के हितों की रक्षा करेंगे हमारी सभी मांगे पूरी की जायेंगी, और सभी शिक्षकों कर्मचारियों का वेतन सम्मानसहित मिलेगा। धरना स्थल पर मयूर मलिक ,अनिल कुमार देवरा ,कुलवीर सिंह, राजेंद्र सोलंकी, गोपाल रंजन सिंह, कल्पना चौहान, स्वाति राजपूत ,गीता रानी ,केहर सिंह ,देवनारायण सिंह, वीरेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, शांति प्रकाश ,विकास भारद्वाज अग्रवाल आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।