शारिक साठा और सहयोगी सिंकदर की 2.31 करोड़ की संपत्ति जब्त
संभल, 20 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान 24 नवंबर 2024 में हुई हिंसा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हिंसा में शामिल शारिक साठा और उसके साथी सिकंदर की 2.31 करोड़ की संपत्ति जब्त की। अब इस जमीन को जनकल्याण के कार्यों में लाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने रविवार को बताया कि जनपद जो हिंसा हुई थी, उसमें ऑटो लिफ्टर गैंग का सदस्य शारिक साठा का नाम जांच में आया था। दोनों के खिलाफ वर्ष 2009 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपितों की संपत्ति के बारे में छानबीन की तो पता चला कि शारिक साठा ने पत्नी गुले रोशन और सिकंदर ने पत्नी सजा परवीन के नाम पर तुर्तिपुर इल्हा में स्थित 268 वर्गमीटर कि प्राइम प्रॉपर्टी खरीदी थी।
वर्तमान में जमीन की कीमत दो करोड़ 31 लाख रुपये है। वर्ष 2011 में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए संपत्ति को जिलाधिकारी कार्यालय अटैच किया गया था। आरोपितगण ये साबित नहीं कर पाये कि ये जमीन इन्होंने वैध तरीके से खरीदी थी। पिछले कुछ महीने में पैरवी करके पुलिस के द्वारा सेक्शन 15 में एडीजे गैंगस्टर कोर्ट के तहत इस जमीन को सरकार में निहित किया गया है। इस जमीन का उपयोग है लोक कल्याणकारी कार्य में किया जाएगा।